रविवार, 23 मई 2010
सामाजिक कार्य में राशि अपार्टमेन्ट,द्वारका,नई दिल्ली का योगदान
कल शाम हमारी संस्था के सहयोग में आर्य समाज और यज्ञ-योग ..........ट्रस्ट ने मिलकर हमारा साथ दिया। कल सेक्टर-१,द्वारका,नई दिल्ली के राशि अपार्टमेन्ट में वहां के एम.जी.माथुर साहब,अध्यक्ष गुप्ता जी ,सचिव बहल साहब और श्रीमती सचदेवा जी ने हमारे गरीब बच्चों की शिक्षा सामग्री के लिए लोगों को एकत्र कर हमारे अभियान के बारे में सभी उपस्थित सदस्यों से चर्चा की। ट्रस्ट और आर्य समाज ने हवन किया। शोभा गुप्ता जी ने अपने कथन में सौहाद्र और प्रेम को ही जीवन का सार कहा। शोभा गुप्ता जी पिछ्ले १२ वर्षों से निरंतर असहाय बच्चों के लिये, उनके अधिकारों के लिए प्रयासरत हैं उन्हें उनके प्रयास में सफलता भी मिल रही है। एम.जी.माथुर साहब और उनके सहयोगियों ने संस्था की अध्यक्षा शोभा गुप्ता जी को रू ४२००/-का सहयोग भी प्रदान किया.माथुर साहब कई वर्षों से संस्था के सहयोगी के रूप में शोभा जी के साथ हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें