बुधवार, 26 मई 2010

बच्चों ने देखा "माई फ्रैंड गणेशा"

आज शोभा गुप्ता जी ने नगली डेरी(पश्चिमी दिल्ली) के शैक्षणिक केन्द्र पर बच्चों के साथ बैठ कर "माई फ्रैंड गणेशा"और "तारे ज़मीन पर" फिल्म लैपटॉप के जरिये देखा.सभी सरकारी-गैरसरकारी स्कूलों में बीते सप्ताह गर्मी की छुट्टियाँ कर दी गई हैं लेकिन बाच्चों की जिद थी कि अगले सप्ताह फिल्म दिखाकर छुट्टी कि जाये। बच्चों को पता रहता है कि जब भी शोभा मैडम आयेंगी और छुट्टी की सूचना देंगी हर एक बच्चे को कुछ कुछ गिफ्ट ज़रूर देकर जाएँगी.''शोभा जी ने बत्ताया उन्होंने यह परम्परा इसलिए बनाई ताकि बच्चे शिक्षा को बोझ समझ कर उसे जीवन में ख़ुशी लाने का माध्यम, उपहार समझें।" वे अपने सभी शैक्षणिक केन्द्रों में बच्चों के साथ समय-समय पर किसी किसी माध्यम से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ प्यार और उपहार बंटती रहती हैं। ये वह बच्चे हैं जिनके माता - पिता शिक्षा के प्रति उदासीन रहे हैं,लेकिन शोभा जी की पहल के बाद अब वे भी जागरूक हो रहे हैं। इन कार्यों में शोभा गुप्ता जी के साथ जुड़े लोग सहयोगी की भूमिका निभाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें